बिना रेलिंग के पुलों पर लगातार हो रहे हादसे
अनुमंडल क्षेत्र के दर्जन भर बिना रेलिंग के पुलों पर लगातार हादसे हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
प्रतिनिधि,बगहाअनुमंडल क्षेत्र के दर्जन भर बिना रेलिंग के पुलों पर लगातार हादसे हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इन पुलों से अब तक दर्जनों लोगों की जान चली गयी है. इसमें बरवा, मोहना, सोनगढ़वा, सोहरिया, दरुआबरी, बहुअरवा से मुरली जाने वाले रास्ते पर बना पुल, चौतरवा से अहिरवलिया जाने वाले रास्ते पर बने पुल की रेलिंग नहीं रहने की वजह से काफी खतरनाक हो गया है. आए दिन इन पुलों पर हादसे होते रहते हैं. गौरतलब हो कि अब तक इन पुलों पर हुए हैं हादसे में 23 अगस्त 2021 को धनहा थाना स्थित यूपी-बिहार बॉर्डर के घघवा घाट पर एक पचास वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. जिसकी पहचान सिसवा गांव निवासी गंगा यादव के रूप में की गयी. दरअसल उनकी मौत चचरी पुल से गिरने से हुई थी.
किस पुल पर कब-कब हुई घटना
महीपु-भतौड़ा पंचायत स्थित तिरहुत नहर पर बगैर रेलिंग का पुल है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि इस पुल से गिरकर 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों लोगों के हाथ और पैर टूट चुके हैं. वही छत्रौल का तीनमुहानी पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण पुल से गिर कर दो बच्चों की मौत हो चुकी है. बीते 6 नवंबर 2015 को दोन कैनाल नहर पर छंगुरही-बंजरिया गांव व गौंद्रा फार्म के बीच 172 नंबर आरडी पर स्थित साइफन में गिरने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी थी. बरिअरवा गांव के समीप साइफन पर 1 जून 2018 को बीआर 22 वी 3502 से दोन नहर के बरिअरवा गांव के समीप साइफन में गिरने से उमेश चौधरी की मौत हुई थी. जबकि रामनगर के पकड़ी गांव निवासी मनोहर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वही 20 सितंबर 2021 को गौंद्रा व बंजरिया के बीच स्थित साइफन में गिरने से छंगुरही-बंजरिया निवासी हरी मुसहर की मौत हुई थी. खमौरा साइफन पर दोन नहर पर स्थित खमौरा साइफन पर अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बगहा के सोझीघाट पुल से गिरने एक की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं. हालांकि इस पुल के बगल में एक नया पुल बन गया है. जिससे यहां पर पुराना पुल बंद हो गया है. वही दोन नहर पर स्थित कटैया पुल से गिरकर 2 लोगों की मौत हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है