घंटे भर में छह कॉल, बात नहीं की तो गर्लफ्रेंड का हाथ तोड़ा
घंटे भर में छह कॉल, बात नहीं की तो गर्लफ्रेंड का हाथ तोड़ा
-मिलने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने बुलाया और फिर किया वार-गंभीर रूप से जख्मी प्रेमिका एसकेएमसीएच पहुंची
मुजफ्फरपुर.
घंटे भर में छह कॉल आने के बाद भी गर्लफ्रेंड ने बात नहीं की. इससे खफा ब्वॉयफ्रेंड ने उसका हाथ ही तोड़ दिया. अब गंभीर रूप से जख्मी गर्लफ्रेंड को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड का कॉल नहीं उठाना महंगा पड़ गया. जब उसने बात नहीं की, तो ब्वॉयफ्रेंड किसी बहाने से उसे मिलने के लिए बुलाया. जब वह उसकी बतायी हुई जगह पर पहुंची तो उसने हमला कर दिया. घटना में गर्लफ्रेंड को कई जगह चोट लगी गयी है.एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है
उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में भी जख्म है. बायां हाथ भी टूट चुका है. उसपर प्लास्टर किया गया है. मामला बुधवार दोपहर का है. पिता ने बताया कि बेटी ने कहा था कि मंगलवार रात आरोपी कॉल कर रहा है. उसने एक घंटे में छह कॉल कर दिया.बुधवार सुबह आरोपी ने कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था.जिसके बाद उसने जीरोमाइल के पास मिलने गयी थी. इस दौरान उसकी बेटी ने बताया कि कॉल नहीं उठाने पर दोनों में बहस हो गयी. इसके बाद उसने ईंट के छोटे टुकड़े से उसके सिर पर दे मारा. बाएं हाथ को भी मरोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता ने परिजन को कॉल किया. परिजन पहुंचे और एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. दोनों की दोस्ती पांच साल से है.दोनों एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे. दोनों के परिजन शादी के लिए भी तैयार थे. एसकेएमसीएच थानेदार ने बताया कि मामले में अभी बयान दर्ज नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है