प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को भाई ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को भाई ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:16 PM

मुजफ्फरपुर. नववर्ष के अवसर पर बुधवार को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लड़की के भाई ने दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया रोड की है. लड़की मिलने के लिए गोबरसही इलाके के एक रेस्टोरेंट पहुंची थी. इस बीच उसका प्रेमी भी पहुंच गया. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर जा ही रहे थे कि पीछे से लड़की का भाई आ गया. मझौलिया रोड में उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बीच- बचाव कर मामले को शांत करा दिया. बताया जाता है कि लड़की मझौलिया इलाके की रहने वाली थी. लड़का भगवानपुर इलाके का रहने वाला है. लड़की के भाई व उसके प्रेमी के बीच में पूर्व में भी विवाद हो चुका है. हालांकि, मारपीट की घटना को लेकर किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version