देवर ने की भाभी की गोली मार कर हत्या

रामपुरहरि थाना क्षेत्र के परमजीवर ताराजीवर पंचायत के एक गांव में शनिवार की रात एक देवर ने भाभी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण महिला (मृतका) पर डायन होने का आरोप था, जिसको लेकर सास से भी हमेशा विवाद होता रहता था़

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:06 PM

रामपुरहरि थाना की परमजीवर ताराजीवर पंचायत में हुई घटना सास पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र के परमजीवर ताराजीवर पंचायत के एक गांव में शनिवार की रात एक देवर ने भाभी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण महिला (मृतका) पर डायन होने का आरोप था, जिसको लेकर सास से भी हमेशा विवाद होता रहता था़ थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात तीन व्यक्ति कुछ बच्चों के साथ बोलेरो से थाना पर पहुंचे. उनमें से महिला के पति ने बताया कि घटना के समय मेरी पत्नी मेरे साथ सोई हुई थी. इसी दौरान मेरा छोटा भाई आया और 29 वर्षीया मेरी पत्नी को गोली मार दी है. उसका शव भी बोलेरो में था. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उसके बाद घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. मौके से एक खोखा बरामद हुआ है. डायन को लेकर सास-बहू में चल रहा था विवाद पड़ोसी ने बताया कि डायन के नाम पर सास-पतोहू में हमेशा झगड़ा होता था. मृतका के पति का आरोप है कि मेरी पत्नी को मेरा छोटा भाई और मां की मिलीभगत से गोली मारी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. अभी तक थाना को लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. महिला को तीन पुत्री व एक पुत्र है. पोस्टमार्टम के बाद दरवाजे पर शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी़ वहीं परिजनों व बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. लोगों को छोटे-छोटे बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version