भाई को पोल में बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी भाभी गिरफ्तार
भाई को पोल में बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी भाभी गिरफ्तार
सकरा थाना क्षेत्र के कोरिगामा गांव में दिया गया घटना को अंजाम फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर की जांच, जुटाये साक्ष्य जमीन बेचने को लेकर हुआ विवाद, पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मुरौल सकरा थाना क्षेत्र की पिलखीगजपती पंचायत के कोरिगामा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक को पोल से बांधकर जिंदा जला दिया गया़ पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ पुलिस ने आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है़ वहीं भाई फरार है़ फाेरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने ले गयी है़ स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात कोरिगामा गांव निवासी 35 वर्षीय सुधीर कुमार दूबे को उसके भाई संजीव कुमार दूबे एवं उसकी पत्नी नीतू देवी ने तीन-चार लोगों के साथ मिलकर बिजली के पोल में बांध दिया और आग लगा दी़ इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी़ बताया गया कि सुधीर कुमार दूबे (मृतक) की शादी पांच-छह वर्ष पहले हुई थी़ इस बीच उसे कोई बच्चा नहीं हुआ और करीब दो वर्ष पहले उसकी पत्नी की भी मौत हो गयी़ इसके बाद युवक जैसे-तैसे रह रहा था़ जीवन यापन के लिए वह अपनी जमीन बेच दे रहा था़ इसको लेकर आपस में विवाद होता रहता था़ देर रात्रि सुधीर कहीं से घर आया़ उसके बाद दोनों भाइयों एवं भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया़ इसके बाद उसे मारपीट कर पोल में बांध दिया गया और आग लगा दी गयी़ घटना की सूचना पर सकरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ उसके घर से आरोपी भाभी नीतू देवी को पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी़ फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर अपने स्तर से जांच की़ सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि दो-तीन लोगों के साथ मिलकर युवक के शरीर में आग लगा दी गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी़ युवक के पिता रामचन्द्र दुबे के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गयी है, जिसमें मृतक की भाभी नीतू देवी सहित अन्य को नामजद किया गया है़ वहीं नामजद नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है