22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍BSEB: इंटरमीडिएट परीक्षा सिर पर, एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए भटक रहे छात्र

BSEB की एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की खूब भीड़ उमड़ रही है. शहर के एमडीडीएम कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमएसकेबी, एलएस, सहित सभी कॉलेज व प्लस टू स्कूलों में सुबह से शाम तक एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी.

BSEB की एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की खूब भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को शहर के एमडीडीएम कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमएसकेबी, एलएस, आरबीबीएम सहित सभी कॉलेज व प्लस टू स्कूलों में सुबह से शाम तक एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी. दूसरी ओर, कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिनके एडमिट कार्ड पर नाम से लेकर तस्वीर तक में गड़बड़ी है. तस्वीर सही है, तो तस्वीर के नीचे जो हस्ताक्षर है. वह एडमिट कार्ड पर दूसरे का अंकित कर दिया गया है. कई तो ऐसे छात्र है, जिनका नाम व तस्वीर दोनों दूसरे का है. रोल नंबर उनका हैं. ऐसे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत लेकर परीक्षार्थी कॉलेजों का चक्कर काट रहे हैं.

परीक्षा समिति को कॉलेज कर रही मेल

कॉलेज के परीक्षा से जुड़े कर्मचारी व शिक्षकों का कहना है कि जिन-जिन परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में त्रुटि है, उसे सुधारने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को ई-मेल के जरिये सूचित कर दिया गया है. परीक्षार्थी की सही जानकारी भी उपलब्ध करा दी गयी है. उम्मीद है कि परीक्षा से पहले ऑनलाइन सुधार हो जायेगा. ऐसे जिन परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड की त्रुटि नहीं सुधरती है. उन्हें परीक्षा देने में कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. वे सही जानकारी उत्तर पुस्तिका पर दर्ज करेंगे. बाद में एडमिट कार्ड में सुधार हो जायेगा.

बार-बार कॉलेज आने से छात्र

इंटर की परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने बताया कि एडमिट कार्ड में गड़बड़ी के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है. पिछले दो वर्ष से मुजफ्फरपुर में रह कर पढ़ाई कर रही थी. जब कोचिंग खत्म हो गया तो गांव लौट गयी. अब गांव से मुजफ्फरपुर आकर एडमिट कार्ड सुधार करना बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. इस काम के लिए दो दिन से कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. मेरे जैसे और भी कई छात्र-छात्राएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें