आंबेडकर पर की टिप्पणी के विरोध में बसपा का धरना
बाबा साहेब आंबेडकर पर कथित टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने क्लेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया.
मुजफ्फरपुर. बाबा साहेब आंबेडकर पर कथित टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. बसपा के जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि गृह मंत्री की संसद भवन में टिप्पणी यह दर्शाती है भाजपा का चरित्र क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को तत्काल ऐसे नेताओं को पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के माध्यम से बहुजन समाज के लोगों से माफी नहीं मांगी और ऐसे नेताओं को बर्खास्त नहीं किया तो बहुजन समाज सड़कों पर आकर आंदोलन करने पर विवश होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर महासचिव जिग्नेश्वर जिज्ञासु, जोन इंचार्ज अशोक आनंद, डॉ बृजेश, रामचंद्र पासवान, जिला महासचिव राजकिशोर राम, उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, एडवोकेट परिमल चंद्र हासन, धीरज पाठक, मंजय, चंदन, रमेश राम, धीरज, सागर बौद्ध, सुरेंद्र राम, लोकेंद्र सहनी, हरेंद्र महतो शामिल थे. संचालन बसपा नेता अहद अली ने की. कार्यक्रम के बाद डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है