कच्ची पक्की रोड में बिना लेवल बुडको ने बनाया नाला, अब निगम तोड़ रहा
कच्ची पक्की रोड में बिना लेवल बुडको ने बनाया नाला, अब निगम तोड़ रहा
-पानी की निकासी रुकने पर निर्माण में गड़बड़ी का खुलासा-साहू रोड, कल्याणी सहित कई जगहों पर नये कल्वर्ट बनेंगे मुजफ्फरपुर. बरसात की तैयारी के मद्देनजर शहर में शुरू हुई नाले व कल्वर्ट की सफाई के दौरान निर्माण में बरती गई अनियमितता का खुलासा हो रहा है. स्मार्ट सिटी के साथ बुडको से जहां-जहां नाला व कल्वर्ट का निर्माण हुआ है, उसके लेवल में गड़बड़ी की गयी है. ऐसे में पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही है. पानी के अवरुद्ध होने की मिली शिकायत के बाद निगम के अभियंताओं ने जब इसकी जांच की. पता चला कि कई जगह नाला निकासी के लेवल से ऊंचा-नीचा बना दिया गया है. यही वजह है कि पानी रुक रहा है. अब जेसीबी लगाकर निगम प्रशासन इन्हें तोड़ रहा है. आरडीएस कॉलेज से कच्ची पक्की रोड में हाल ही में बुडको से बनाये गये नाला को भी लगभग 25 फीट तक तोड़ना पड़ गया है. ऊंचा लेवल होने से पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी थी. स्लैब हटाकर नाले के अंदर सफाई होते ही तेजी से पानी निकलने लगा है. बताया जाता है कि नये सिरे से दोबारा निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा आरडीएस कॉलेज के आगे-पीछे जाम नाले की भी सफाई में निगम प्रशासन जुट गया है. तीन वार्ड के सफाई इंस्पेक्टर से शो-कॉज, वेतन रुका नाला व कल्वर्ट की सफाई में लापरवाही बरतने के मामले में निगम आयुक्त ने सफाई से जुड़े तीन वार्ड इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है. वार्ड नंबर 29 के इंस्पेक्टर सुजीत मसीह के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा वार्ड नंबर 32 के रामबाबू व दो के जमादार सरफराज के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. कई अन्य कर्मचारी भी निगम आयुक्त के रडार पर हैं, जिनके ऊपर जल्द ही कार्रवाई संभव है. गंदगी रोकने को मोतीझील पांडेय गली कल्वर्ट में लगेगी जाली इधर, फरदो आउटलेट पर जो कल्वर्ट बना है, निगम ने उसकी सफाई करा दी है. दोबारा पानी के साथ कल्वर्ट के अंदर कचरा नहीं जमा हो, इसके लिए इस बार बरसात आने से पहले नगर निगम जाली लगाने की तैयारी में है, जिससे कचरा जाली के पास ही रुक जाये. तत्काल बांस के फट्टी का चचरी से कल्वर्ट को ढका जायेगा. इससे सिर्फ पानी का बहाव हाेगा, जो भी प्लास्टिक व कचरा होगा. इसे कल्वर्ट के गेट पर ही रोक दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है