नवदंपतियों में बांटी जा रही ‘खुशियों की पोटली’

नवदंपतियों में बांटी जा रही ‘खुशियों की पोटली’

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 1:02 AM

-परिवार नियोजन पखवाड़ा का हो रहा आयोजन-बेटे व सास को दे रहे नसीहत, नयी बहू का रखें ख्याल मुजफ्फरपुर. परिवार नियोजन पखवाड़ा के बीच सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी थ्री) की ओर से नवदंपतियों के बीच खुशियों की पोटली का वितरण किया जा रहा है. नौ जिलों मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पटना, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा एवं शेखपुरा में पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से नव दंपतियों को चिह्नित कर उन्हें यह पोटली दी जा रही है. इसके साथ ही उन्हें परिवार नियोजन की जानकारी भी दी जा रही है. खुशियों की पोटली में महिला एवं पुरुषों के गर्भ निरोधक साधन (कंडोम, छाया, माला एन) के अलावा महिलाओं की शृंगार संबंधी सामग्री जैसे आईना, कंघी, हैंड टॉवल, फोटो फ्रेम आदि दिये जा रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आशा, एएनएम व सीएचओ के द्वारा परिवार नियोजन की आवश्यकता विषय पर जागरूक किया जा रहा है. बेटे और सास को भी नवविवाहित बहुओं के स्वास्थ्य का ध्यान, शादी के बाद पहला बच्चा दो साल के बाद एवं पहले और दूसरे बच्चे के बीच का अंतराल कम से कम तीन साल रखने की नसीहत दी जा रही है. मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के साथ ही कई और बातें उन्हें बतायी जा रही हैं. साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 104 पर भी नवदंपति किसी भी प्रकार की जानकारी कॉल करके प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. नव दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी साधन सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केद्रों पर आयोजित होने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस /आरोग्य दिवस में निःशुल्क उपलब्धता की जानकारी दी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version