-आमगोला से आरडीएस कॉलेज तक हटा अतिक्रमण -श्रावणी मेला के मद्देनजर नगर निगम की कार्रवाई मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला के मद्देनजर शुक्रवार को नगर निगम की तरफ से कांवरिया पथ में अतिक्रमण हटाया गया. आमगोला ब्रिज के समीप से लेकर अघोरिया बाजार होते हुए आरडीएस कॉलेज तक सड़क की दोनों तरफ बुलडोजर चला नगर निगम ने सड़क पर बने स्थायी व अस्थायी निर्माण को तोड़ दिया. निगम प्रशासन ने यह कार्रवाई पुलिस कर्मी की मौजूदगी में किया. कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध की कोशिश की. लेकिन, पुलिस व नगर निगम कर्मियों की सख्ती के सामने कुछ नहीं चला. निगम प्रशासन के अनुसार, यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. इधर, नाले व सड़क से हटाये गये अतिक्रमण के बाद नगर निगम ने जेसीबी लगा नाले की उड़ाही कराना शुरू कर दिया है. बता दें कि जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने आमगोला से अघोरिया बाजार तक नाले की उड़ाही कर चुका है. आगे उड़ाही नहीं होने के कारण निकासी में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाते हुए नाले की उड़ाही शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है