घर पर खड़ी थी बुलेट, कट गया चालान

घर पर खड़ी थी बुलेट, कट गया चालान

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:05 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड के रहने वाले पंकज कुमार वर्मा की बुलेट बाइक का नंबर प्लेट का फर्जी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने नगर व ट्रैफिक थाने में लिखित शिकायत दी है. स्कूटी पर लगे फर्जी नंबर प्लेट का जुर्माना उनको भेजा गया है. उनका आरोप है कि उनकी बुलेट बाइक के फर्जी नंबर प्लेट स्कूटी पर लगा कर चलाया जा रहा है. जुर्माना का मामला सामने आने के बाद से वह हैरान है. शहर में ही यह स्कूटी चलाया जा रहा है और उनको इस बात की जानकारी भी नही है. पंकज कुमार का कहना है कि स्कूटी पर लगे नंबर प्लेट सही या फर्जी है. इसका सत्यापन किये बगैर उनको ऑनलाइन यह चालान भेजा गया है. इससे पूर्व में बोचहां के एक बाइक मालिक को तीन और वैशाली के एक बाइक मालिक को मोबाइल पर एक जुर्माना का मैसेज भेजा गया था. बताया जाता है कि पुलिस की शिथिल रवैये से फर्जी नंबर प्लेट पर गाड़ी परिचालन के मामले नहीं थम रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version