सेवानिवृत्त पंचायत सचिव के घर पर बदमाशों ने फोड़े बम, दहशत

सेवानिवृत्त पंचायत सचिव के घर पर बदमाशों ने फोड़े बम, दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:28 PM

मीनापुर प्रखंड के पानापुर थाना क्षेत्र के पखनाहा में हुई घटना पुलिस ने दरवाजे से सुतली व बारूद के नमूने इकट्ठे किये प्रतिनिधि, पानापुर मीनापुर प्रखंड के पानापुर थाना क्षेत्र के पखनाहा में बदमाशों ने सेवानिवृत पंचायत सचिव अवधेश सिंह के घर पर सोमवार की रात करीब आधा दर्जन बम विस्फोट किया. बम फाेड़ने की सूचना पर थानाप्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने मौके पर जाकर छानबीन की. पुलिस ने दरवाजे से बम की सुतली व बारूद के नमूने इकट्ठे किये. घटना के बाद से परिजन दहशत में हैं. पीड़ित अवधेश सिंह ने पुलिस को बताया कि घर के पीछे सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बम फूटने की आवाज सुनाई दी. उसके बाद लोगों ने घर के आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई नहीं दिखा. फिर रात साढ़े 10 बजे बगल के दरवाजे के पास बदमाशों ने बम विस्फोट किया. उसके बाद उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी. गांव पहुंचे थानाप्रभारी ने आसपास खोजबीन की़ लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला. विदित हो कि 2012 में मुखिया मिथिलेश सिंह व उनके भाई विवेक कुमार की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. थानाप्रभारी ने बताया कि बम फोड़े जाने की सूचना मिली थी. घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version