BREAKING: बिहार से राजस्थान जा रही बस रास्ते में पलटी, बाल-बाल बचे 50 से अधिक यात्री, ड्राइवर फरार
बिहार से जयपुर जा रही एक बस सड़क किनारे पलट गयी. बस में सवार यात्रियों की किस्मत अच्छी थी इसलिए किसी भी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई. बड़ी तादाद में पैसेंजर जख्मी हुए. जिनका इलाज चल रहा है. करीब 50 लोग इस दुर्घटना (Bus Accident) में जख्मी हुए हैं. मुजफ्फरपुर में उन्हें भर्ती कराया गया है.
बिहार से जयपुर जा रही एक बस सड़क किनारे पलट गयी. बस में सवार यात्रियों की किस्मत अच्छी थी इसलिए किसी भी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई. बड़ी तादाद में पैसेंजर जख्मी हुए. जिनका इलाज चल रहा है. करीब 50 लोग इस दुर्घटना (Bus Accident) में जख्मी हुए हैं. मुजफ्फरपुर में उन्हें भर्ती कराया गया है.
सीतामढ़ी से जयपुर जाने वाली बस हादसे का शिकार हुई है. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव के पास की है. देर शाम यात्रियों को लेकर जयपुर जा रही बस एनएच 28 पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गये. इस दौरान किसी भी यात्री की जान नहीं गयी, इसे लोग चमत्कार ही बता रहे हैं. दुर्घटना का शिकार हुए घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया.
जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के चोरौत से एक बस मजदूरों को लेकर राजस्थान के जयपुर जा रही थी. इसी दौरान बस बर्जी चौक के समीप पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. लोगों का कहना है कि ड्रावर बस को तेजी से लेकर जाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा. जिससे यह हादसा हुआ है. टाइम मेकअप करने के चक्कर में ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था.
तेज रफ्तार बस में ब्रेक लगने से अनियंत्रित बस अचानक एनएच 28 किनारे बने नाले में लुढ़क गई. बस पलटते ही तेज आवाज हुई जिसे सुनकर स्थानिय लोग मौके पर पहुंचे. बस को पलटा देख उन्होंने अंदर फंसे यात्रियों को फटाफट निकालना शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना मिली और घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा.
घटना के बाद चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष अनील कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को गड्ढे से निकालने के लिए क्रेन मंगाया गया है. बस को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है.
भर्ती मजदूरो में सकरा थाना के भटौलिया निवासी मोहम्मद फारूख, मधुबनी जिला के उतरा मधुबनी निवासी गुलाम मंडल, सीतामढ़ी जिला के पुपरी निवासी मोहम्मद अकबर व उनकी पत्नी हमीदा प्रवीण, पुत्र मोहम्मद साकिब, हरसाढ़ा निवासी रघुनाथ बैठा, विशाल कुमार आदि शामिल हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan