पुलिस ने पीछा कर बस किया जब्त, युवक की नहीं हो सकी पहचान प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के लसकरीपुर पंचायत भवन के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार फोरलेन कट पर एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहा था. इसी दौरान बस ने साइकिल सवार को रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने ठोकर मारने के बाद बस लेकर भाग रहे चालक को पकड़ने के लिए पीछा किया़ साथ ही दारोगा रामू रविदास को जवानों के साथ घटनास्थल पर भेजा. दारोगा छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच ले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. ठोकर मारने वाली गाड़ी को पुलिस जब्त कर लिया गया है. मृत युवक के पास से कोई कागजात नहीं मिला है, जिससे पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है