मुजफ्फरपुर में बेकाबू बस ने 2 बाइक सवारों को 30 मीटर तक घसीटा, मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा
पश्चिमी चंपारण व मुजफ्फरपुर के करजा के रहने वाले दो बाइक सवार युवकों को एक बेकाबू बस ने कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई और चालक फरार हो गया.
Road Accident: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा भेल कॉलोनी के पास शुक्रवार को एक बेकाबू बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. दोनों को 30 मीटर तक घसीट भी दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वह उड़कर रेलिंग पर चढ़ गयी. जोरदार आवाज के साथ हुई इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जब तक पहुंचते बस का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला.
घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान पश्चिमी चंपारण के बेतियाडीह के रायधुरवा नया टोला के वार्ड नंबर नौ निवासी तबरेज बैठा (20) व मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी रोहित कुमार (19) के रूप में हुई.दुर्घटना के बाद एनएच पर कुछ देर के लिए जाम व हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
सदर थानेदार अस्मित कुमार, दारोगा राजीव कुमार व पीएसआइ कुणाल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में बतायी. दोनों चांदनी चौक के समीप एक सीएनजी एजेंसी में मैकेनिक थे. एसकेएमसीएच पहुंचे परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे. माता- पिता लगातार बेहोश हो रहे थे.
खबड़ा भेल कॉलाेनी के समीप रहने वाले स्थानीय अमूल्य कुमार ने बताया कि मझौलिया की ओर से बाइक से दोनों युवक आ रहे थे. खबड़ा भेल कॉलोनी के समीप कट पर मुड़कर रामदयालु की ओर मुड़ने लगे. इस बीच गोबरसही की ओर से आ रही अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों युवकों को एनएच पर करीब 30 मीटर तक घसीट दिया था. मौके पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उनके लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
सर्विस लेन में अतिक्रमण होने से हो रहा हादसा, स्पीड पर नहीं है नियंत्रण
खबड़ा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि एनएच के दोनों ओर घनी आबादी रहती है. एनएच के दोनों तरफ सर्विस लेन पर कोई गैराज, तो कोई बालू गिट्टी की दुकान बढ़ाकर अतिक्रमण कर लिया है. वहीं, खबड़ा में अधिकांश बस, ट्रक व चार पहिया वाहनों की स्पीड अधिक रहती है. इससे पहले मनियारी के बाइक सवार दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था. इसमें एक की मौत हो गयी थी.
Also Read: अपराधियों के साथ मुठभेड़ में STF ने कुख्यात प्रमोद यादव को किया ढेर, टॉप-10 वांटेड लिस्ट में था शामिल