मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में मंगलवार को यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक आग लग गई. घटना के वक्त बस 38 यात्रियों को लेकर इमलीचट्टी बस स्टैंड से दरभंगा जा रही थी. करीब दो घंटे तक बस धू- धू कर जलती रही. इस दौरान एक लेन पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा. वहीं, इस हादसे में आग बुझाने के प्रयास में ड्राइवर का हाथ जल गया. बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं.
बस के दोनों गेट से सुरक्षित बाहर निकलें यात्री
घटना को लेकर बताया गया कि बस का एक्सीलेटर जाम हो गया तो चालक शोभाकांत पासवान ने गाड़ी रोकी. इसके बाद जब उन्होंने बस के निचले हिस्से में देखा तो वहां से चिंगारी निकल रही थी. निचले हिस्से में आग तेजी से फैल रही थी. ड्राइवर ने शोर मचाकर सभी यात्रियों से जल्द से जल्द बस खाली करने को कहा. कंडक्टर विनोद कुमार दास ने बस के दोनों गेट खोल दिये. तुरंत ही बस में सवार सभी 38 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जल गया ड्राइवर का हाथ
बस में आग को फैलने से रोकने के लिए ड्राइवर और यात्री ने काफी कोशिश की. इस दौरान ड्राइवर का हाथ भी झुलस गया. लेकिन वो कुछ नहीं कर पाये. इस दौरान बस से उतरे यात्रियों को बस से 100 मीटर दूर एनएच किनारे खड़ा कर दिया गया.
दूसरी बस से दरभंगा गए यात्री
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन दमकल ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. रेस्क्यू के दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा व सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय प्रसाद सिंह मौके पर कैंप करते रहें. बस से सुरक्षित उतारे गये यात्रियों को दूसरी बस में बैठा के दरभंगा भेजा गया.
बस ड्राइवर ने बताई पूरी बात
चालक शोभा कांत पासवान ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को बताया कि वह मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है. पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से बिहार सरकार की बस बीआर 01 बीएफ 7626 नंबर की बस चलाता हैं. बस दरभंगा से मुजफ्फरपुर आती- जाती है.
मंगलवार की दोपहर वह यात्रियों को लेकर दरभंगा से इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचा था. कुछ देर रुकने के बाद वापस करीब 38 यात्री को लेकर दरभंगा जाने के लिए निकला. बस माड़ीपुर ओवरब्रिज होकर गोबरसही चौक पर पहुंची. फिर, मझौलिया चौक पर जाकर कट पर बस भगवानपुर वाले लेन में मुड़ती. मझौलिया चौक से पहले ही बस का एक्सेलरेटर जाम होने लगा.
वह गाड़ी साइड में रोकर चेक किया तो नीचे से काफी तेज चिंगारी फेंक रहा था. उसको लगा कि आग पर काबू पाया नहीं जा सकता है तो शोर मचाते हुए दोनों गेट को खोलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वह तार नोंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश किया. लेकिन, आग तेजी से पूरे बस में फैलता चला गया. तार नोचने के दौरान उसका हाथ भी झुलस गया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि वायरिंग या बैटरी के पास शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लगी थी. सभी यात्री सुरक्षित है. घटना में बस पूरी तरह से जल चुकी है.