Loading election data...

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस अमेठी में दुर्घटनाग्रस्त, कटरा के तीन घायल

कटराप्रखंड के धनौर से चार युवक बैरिया बस स्टैंड से दिल्ली जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गये़ सभी का इलाज चल रहा है़

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:43 PM

बैरिया बस स्टैंड से शुक्रवार को खुली थी बस घायलों का चल रहा इलाज, सभी खतरे से बाहर हादसे के बाद से गांव में युवाओं के परिजन चिंतित प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के धनौर से चार युवक बैरिया बस स्टैंड से दिल्ली जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गये़ सभी का इलाज चल रहा है़ घायल खतरे से बाहर हैं. वहीं हादसे के बाद से परिजन चिंतित है़ं धनौर निवासी सुन्देश्वर मंडल ने बताया कि धनौर निवासी मिठ्ठू कमती के 19 वर्षीय पुत्र, मनीष कुमार के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र रोहित मार, अजय कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार व नागेंद्र कमती के पुत्र शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे. नांगलोई नयी दिल्ली जाने के लिए बैरिया स्टैंड मुजफ्फरपुर से शाम लगभग छह बजे महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस खुली. चार बजे सुबह अमेठी (उत्तर प्रदेश) के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन युवक बुरी तरह घायल हो गये. प्रिंस के पिता दिल्ली में अपना कारोबार करते हैं. अभिषेक के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं और अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते है. अभिषेक गांव में आइकॉम करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए पिता के पास दिल्ली जा रहा था. वहीं रोहित व हिमांशु परिवार का ज्येष्ठ पुत्र है. दोनों के पिता मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करते हैं. सभी युवक रोजगार की तलाश में पहली बार दिल्ली जा रहे थे. अभिषेक की दादी शीला देवी सहित अन्य के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शीला देवी कहती हैं कि हमलोग जानते तो नहीं भेजते. अभिषेक कुमार के एक पैर की चार अंगुली टूट गयी है. घटना की सूचना रोहित कुमार द्वारा अपने परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रहे हैं. परिजनों ने कहा कि तत्काल सभी घायल खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बिहार सरकार सहित यूपी सरकार से घायल युवक के उपचार सहित सरकारी सहायता देने की गुहार लगायी है ताकि युवक का उपचार सही ढंग से हो पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version