100 रुपये नहीं देने पर बस मैनेजर को पीटा
100 रुपये नहीं देने पर बस मैनेजर को पीटा
मुजफ्फरपुर.
बैरिया स्टैंड में निजी कंपनी के मैनेजर मुकेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. इसकी अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है.बस चलाने के लिए 100 रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. इसमें आदर्श रोड नंबर दो के व्यक्ति को नामजद व चार अज्ञात को आरोपी बनाया है.मुकेश कुमार सदर थाना क्षेत्र के पताही के रहनेवाले हैं. नीरजा बस कंपनी के वे प्रबंधक हैं. सात जनवरी को बैरिया बस स्टैंड के पास उनकी बस यात्रियों को बैठा रही थी. इसी बीच आरोपी तीन-चार लोगों के साथ पहुंचा. कंडक्टर मोहन कुमार से 100 रुपये मांगे. मुकेश ने मना किया. इसपर उन लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट की. पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिए. दूसरे बस के स्टाफ व मैनेजर ने बीच-बचाव कर जान बचायी. हमलावरों ने जाते समय धमकी भी दी. कहा बस चलवानी है तो 100 रुपये राेज देना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है