22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा, थावे वाल्मीकि नगर, भैंसालोटन के लिए बस सेवा हुई शुरू

पुनौरा, थावे वाल्मीकि नगर, भैंसालोटन के लिए बस सेवा हुई शुरू

मुजफ्फरपुर.

उत्तर बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए पटना से मुजफ्फरपुर वाया होकर बस सेवा की शुरुआत गुरुवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार ने किया. इसमें सीतामढ़ी के पुनौरा धाम, थावे, वाल्मीकि नगर, भैंसालोटन के लिए बसों का परिचालन किया जायेगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि बस का शुभारंभ पटना से किया गया है. एक से दो दिन में पूरा शिडयूल सार्वजनिक कर दिया जायेगा, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो.बे

तिया व नरकटियागंज से निजी बस सेवा

यह पटना से मुजफ्फरपुर भाया सीतामढ़ी पुनौरा धाम, रक्सौल से मुजफ्फरपुर भाया पटना, वाल्मीकि नगर से मुजफ्फरपुर भाया पटना, थावे से मुजफ्फरपुर भाया पटना आयेंगी और जायेंगी. सभी रूट के लिए परमिट स्वीकृत हो चुका है. इन सभी रूट के लिए परमिट स्वीकृत हो चुका है. इसका इस रूट पर दो बसें चार फेरा रोजाना लगाएगी. पहला मौका है जो पटना-मजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर-भैंसालोटन तक सीधा बस सेवा शुरू किया गया है. इसकी दूरी 215 किमी है. अब तक बेतिया और नरकटियागंज से निजी बस सेवा होता रहा है.

लाखों लोगों को सहूलियत होगी

इसके अलावा सीतामढ़ी से बैरिया, भगवानपुर, सरैया, जतकौलीघाट, लालगंज होकर पटना तक बीएसआरटीसी के बस परिचालन को मंजूरी मिली है. जतकौलीघाट लालगंज रूट होने से सरैया से सटे वैशाली जिला के लाखों लोगों को सहूलियत होगी. इस रूट पर बसों का परिचालन नहीं हो रहा था. वहीं पूर्वी चंपारण के अरेराज से वाया साहेबगंज, देवरिया, छपरा, हाजीपुर होकर पटना के बीच बसों का परिचालन होगा. साहेबगंज, देवरिया और पारू के लोगों को छपरा मुख्यालय तक जाना आसान होगा. रक्सौल से पटना के बीच वाया सुगौली, मोतिहारी, इमलीचट्टी मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते पटना को जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें