उत्तर बिहार के प्रमुख धाम के लिए जल्द शुरू होगी बस सेवा

उत्तर बिहार के प्रमुख धाम के लिए जल्द शुरू होगी बस सेवा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:40 AM

इन चार रूट में होगा परिचालन

– पुनौरा धाम से पटना- रक्सौल पटना से पटना– वाल्मिकी नगर पटना

– थावे पटना एसटीए से परमिट आवेदन

मुजफ्फरपुर.

उत्तर बिहार के प्रमुख धाम सीतामढ़ी के पुनौरा, चंपारण, वाल्मिकी नगर व थावे मईया दरबार गोपालगंज के लिए पटना से इन चार रूट में वाया मुजफ्फरपुर बस सेवा शुरू होगी जिसमें आठ बस बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बीएसआरटीसी मुजफ्फरपुर डीपी को उपलब्ध होगी. इसमें पुनौरा से पटना, रक्सौल से पटना, वाल्मिकी नगर से पटना के लिए परमिट स्वीकृत हो चुका है. थावे से पटना रूट का परमिट राज्य परिवहन प्राधिकार पटना द्वारा स्वीकृत होगा, जहां आवेदन किया गया है. इन चार रूट के लिए आठ बस बीएसआरटीसी मुजफ्फरपुर को उपलब्ध होगी. इसका इस रूट पर दो बसें चार फेरा रोजाना लगाएगी. पहला मौका है जो पटना-मजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर-भैंसालोटन तक सीधा बस सेवा शुरू की गयी है. इसकी दूरी 215 किमी है. अब तक बेतिया और नरकटियागंज से निजी बस सेवा होता रहा है. इसके अलावा सीतामढ़ी से बैरिया, भगवानपुर, सरैया, जतकौलीघाट, लालगंज होकर पटना तक बीएसआरटीसी के बस परिचालन को मंजूरी मिली है. जतकौलीघाट लालगंज रूट होने से सरैया से सटे वैशाली जिला के लाखों लोगों को सहुलियत होगी. इस रूट पर बसों का परिचालन नहीं हो रहा था. वहीं पूर्वी चंपारण के अरेराज से वाया साहेबगंज, देवरिया, छपरा, हाजीपुर होकर पटना के बीच बसों का परिचालन होगा. साहेबगंज, देवरिया और पारू के लोगों को छपरा मुख्यालय तक जाना आसान होगा. रक्सौल से पटना के बीच वाया सुगौली, मोतिहारी, इमलीचट्टी मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते पटना को जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version