15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न जिलों के लिए बैरिया बस स्टैंड से रातभर खुलेंगी बसें

विभिन्न जिलों के लिए बैरिया बस स्टैंड से रातभर खुलेंगी बसें

यात्रियों की सुविधा को लेकर बिहार ट्रांसपोर्ट मोटर फेडरेशन की पहल

मुजफ्फरपुर.

छठ पर्व में बड़ी संख्या में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से बसों में सवार होकर यात्री आ रहे हैं लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाली ये गाड़ियां मोतिहारी रोड में मोतीपुर से सुधा डेयरी मोड़ के बीच यात्रियों को उतारकर रवाना हो जाते हैं. 24 घंटे इन बसों का आगमन जारी है. ऐसे में देर रात में आने वाले यात्रियों को दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, पटना, समस्तीपुर, मोतिहारी आदि जिलों में जाने के लिए बैरिया स्थित बस स्टैंड से देर रात को उन जिलों के लिए गाड़ियां खुलेंगी. मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि दूसरे राज्यों को पूरी रात गाड़ियां आ रही है और यात्रियों की सुविधा को लेकर बस स्टैंड से उत्तर बिहार के सभी जिलों के आवश्यकता अनुसार पूरी रात गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है. यात्री मोतिहारी रोड में सुधा डेयरी मोड़ के पास उतरते हैं और उसके बाद ऑटो में सवार होकर अन्य जिलों में प्रस्थान के लिए बैरिया बस स्टैंड पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें दिक्कत ना हो, इसको लेकर इस बार बैरिया बस स्टैंड से रात में भी गाड़ियां चलायी जायेंगी. जिस जिले के लिए अधिक यात्री होंगे, उसी के अनुसार उन रूटों में बसों का परिचालन होगा. इससे उन यात्रियों के समय की बचत होगी जो देर रात यहां पहुंचते हैं. वह सुबह होने से पहले अपने घर पहुंच जायेंगे.

सरकारी बस स्टैंड से भी रात में बसों का होगा परिचालन

शहर के बीचों बीच इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) से पर्व को लेकर पूरी रात आसपास के जिलों के लिए गाड़ियों का परिचालन होगा. रेलवे स्टेशन से सटे होने के कारण यहां रात में भी बस सेवा जारी रहेंगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ेगी. पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मोतिहारी, साहेबगंज के लिए गाड़ियां खुलेंगी. वहीं एक साथ मधुबनी जिले के 30 से अधिक यात्री मिलते है तो मधुबनी के लिए सीधे बस को पर्व के दौरान खोला जायेगा. इस संबंध में बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि यहां से देर रात में कुछ बसों का परिचालन पहले से ही किया जाता है लेकिन यात्रियों की संख्या पर निर्भर करता है. त्योहार के मौसम में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाती है. स्टेशन से जैसे यात्रियों की भीड़ आती है उसके अनुसार बसों का परिचालन किया जाता है, छठ को लेकर विशेष सेवा जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें