15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता इन्वेस्टर्स मीट में छाया टेक्सटाइल क्लस्टर व लेदर पार्क, आकर्षित हुए निवेशक

दिसंबर में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 कार्यक्रम दिसंबर माह में होगा. उद्योग विभाग की ओर से इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर बीते दिनों कोलकाता में पहले इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग विभाग के मंत्री व अपर मुख्य सचिव सहित कई सीनियर पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें सूबे के अलग-अलग जिलों में उद्योग के बढ़ते दायरा के साथ मुजफ्फरपुर के बैग के साथ टेक्सटाइल क्लस्टर व लेदर पार्क के बारे में निवेशकों को बताया गया. बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभावित निवेशकों को आमंत्रित किया गया. साथ ही बिहार पहुंच कर तेजी से बढ़ रहे क्लस्टर के भ्रमण की भी बात कही गयी. दूसरी ओर पिछले वर्ष से शुरू हुए बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर से जुड़े उद्योग की उपलब्धियां खूब चर्चा बटोरी थी. ऐसे में इस बार भी बेला बियाडा में स्थानीय स्तर पर जोर-शोर से तैयारी को लेकर काम शुरू कर दिया गया है, ताकि बाहरी कंपनियां यहां निवेश कर सके. पिछली बार 12 यूनिटों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ बीते वर्ष बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के लिए 12 यूनिटों को लेकर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. बेला में निरीक्षण के लिए पहुंचे कुल 60 निवेशकों में 15 विदेशी कंपनियों के थे. औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे, बैग क्लस्टर को घूमने के बाद बाहरी निवेशक काफी प्रभावित हुए थे. इसके साथ ही तत्काल शुरू हुए टेक्सटाइल क्लस्टर को भी दिखाया गया था. मार्केटिंग से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर व रोड कनेक्टिविटी के बारे में निवेशकों ने जानकारी हासिल की थी. इस बार मेगा फूड पार्क व लेदर क्लस्टर होगा फोकस बेला के साथ ही इस बार मेगा फूड पार्क व लेदर फुट वियर क्लस्टर पर विशेष रूप से फोकस होगा. अधिक से अधिक कंपनी, नये यूनिट के लिए प्रस्ताव दे, इसको लेकर विभाग की ओर से कोशिश की जायेगी. मुजफ्फरपुर में स्थिति इन दोनों औद्योगिक क्षेत्र को लेकर विभाग की ओर से लंबे समय से इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. बता दें कि बीते वर्ष अमेरिका से लेकर सउदी अरब तक के निवेशक पटना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक मात्र मुजफ्फरपुर में इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें