कम टैक्स देने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की होगी जांच
कम टैक्स देने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की होगी जांच
-राज्य कर विभाग कर रहा रिटर्न की स्कूटनी मुजफ्फरपुर. वर्ष 2023-24 में कम जीएसटी देने वाले कारोबारियों के प्रतिष्ठान की जांच होगी. इसके लिए राज्य कर विभाग रिटर्न की स्कूटनी कर रहा है. विभिन्न व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठानों के मासिक और त्रैमासिक रिटर्न की जांच की जा रही है. पिछले दो वर्षों के दौरान भरे गये रिटर्न की जांच के बाद गड़बड़ी पाये जाने पर मुख्यालय से सर्वे की स्वीकृति ली जायेगी. राज्य कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई व्यवसायियों का रिटर्न पिछले साल से कम है. जिससे टैक्स में कमी आयी है. इनके रिटर्न का मिलान किया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे कारोबारियों की भी पहचान की जा रही है, जिनका टर्न ओवर तो ठीक है, लेकिन उस अनुपात में इ-वे बिल निर्गत नहीं हुआ है. पिछले दिनों काफी संख्या में बिना इ-वे बिल के गाड़ियों के पकड़ाने के बाद विभाग की मोबाइल टीम भी लगातार हाइवे पर गाड़ियों की जांच कर रही है. कई ऐसे कारोबारी भी हैं, जिनका रिटर्न पिछले दो-तीन महीनों से नहीं जमा हो रहा है, ऐसे कारोबारियों के प्रतिष्ठानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इन प्रतिष्ठानों का अधिकारी फिजिकल वेरीफिकेशन करेंगे. पिछले दिनों छह महीने से रिटर्न नहीं जमा करने वाले प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है