कांटी में हुई छापेमारी, 150 लीटर विदेशी शराब मिली
मुजफ्फरपुर.
उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना के बकटपुर में छापेमारी की. इसमें जमीन के नीचे तहखाना बनाकर रखी 150 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गुरुवार रात की गयी छापेमारी के दौरान धंधेबाज राज कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया. वह घर के पीछे ही मिट्टी को खोदकर उसमें तहखाने बनाए हुए था. इसी में शराब की बोतलें छिपाई गयी थीं. जब डिमांड आती तो एक-एक बोतल बाहर निकाल कर वह बेच देता था. धंधेबाज से छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में पूछताछ की गयी. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जायेगी.किसी ने टीम को दी थी सूचना
उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि राज कुमार घर में शराब की खेप रखे हुए है. इसपर टीम ने आरोपी के घर घेराबंदी की. घर में तो कुछ नहीं मिला पर पीछे के हिस्से में एक जगह कुछ मिट्टी बिखरी दिखी. जवानों ने जब मिट्टी हटायी तो अंदर शराब रखी हुई मिली. शराब कहां से लायी गयी, इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है