मक्खन साह रोड से पुलिस ने 39 पुड़िया स्मैक के साथ धंधेबाज को दबोचा
Businessman caught with smack
मुजफ्फरपुर. नगर थाने की पुलिस ने मक्खन शाह रोड स्थित त्रिशूल मंदिर के पास छापेमारी करके एक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान ब्राह्मण टोली के नितिन कुमार पाठक के रूप में हुई है. तलाशी में उसके पास से प्लास्टिक के पॉलिथीन में लपेटे हुए 39 पुड़िया स्मैक जब्त की गयी है. वह इलाके में घूम-घूम कर स्मैक बेचता था. मामले में पुलिस अपने बयान पर तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसकी जांच अवर निरीक्षक मोहन कुमार को दी गई है. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि स्मैक तस्कर को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया गया कि पुलिस को इलाके में स्मैक खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई कर तस्कर को पकड़ा गया. इस दौरान उसने भागने की कोशिश की. जवानों के सहयोग से उसे पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है