-दो दिन बाद कपड़ा कारोबारी के भाई को दुकान में मिला नोट-सदर थाना क्षेत्र के अतरदह का रहने वाले हैं पंकज कुमार
मुजफ्फरपुर.
पत्नी मेरा सम्मान नहीं करती. जब से शादी हुई है, हमेशा लड़ाई होती है. इससे मैं तंग आ गया हूं. मैं अपना जीवन समाप्त करने जा रहा है…यह सुसाइड नोट लिखकर कपड़ा कारोबारी पंकज कुमार लापता है. 25 दिसंबर के बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. उनके बड़े भाई सुधीर श्रीवास्तव शनिवार को जब दुकान खोले, तो उन्हें काउंटर से सुसाइड नोट व पंकज का मोबाइल मिला. सुधीर बैंक मैनेजर हैं. नोट को पढ़कर उनके होश उड़ गये. वे लिखित शिकायत करने के लिए सदर थाने पहुंचे. लेकिन, काजीमोहम्मदपुर थाना का मामला होने पर उन्हें वहां भेजा गया. वहां भी शिकायत नहीं ली गयी. थाने के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि गायब कारोबारी पंकज कुमार का आवास अतरदह में है जो सदर थाना क्षेत्र में है. ऐसे में आप वहीं जाकर शिकायत दें. सुधीर अब वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिलकर अपने भाई की बरामदगी की गुहार लगायेंगे. सुसाइड नोट दुकान में मिलने के बाद से अनहोनी की आशंका सता रही है.बेटी को चाबी देखकर कहीं चले गये
काजीमोहम्मदपुर थाने में पुलिस को सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह थाना क्षेत्र में ही एक अपार्टमेंट में फ्लैट खरीद कर रहते हैं. उनका सदर थाना क्षेत्र के अतरदह में भी अपना मकान है. छोटा भाई पंकज, पत्नी व बच्चों संग यहां रहता है. उसकी अघोरिया बाजार में कपड़े की दुकान है. वह 25 दिसंबर की शाम दुकान बंद कर उनके फ्लैट पर आये और बेटी को दुकान का चाबी देकर कहीं चले गये. जब दो दिनों तक वह चाबी लेने नहीं आये तो वह दुकान खोलने के लिए गये. जब काउंटर खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल फोन व एक सुसाइड नोट पड़ा था. इसमें पत्नी से लगातार हो रही लड़ाई से जान देने की बात लिखी हुई थी.
पहले भी गायब हो चुके हैं पंकज
बैंक मैनेजर का आरोप है कि उसके छोटे भाई की पत्नी हमेशा भाई से झगड़ती रहती थी. इसी तनाव में भाई पूर्व में भी दो बार घर से गायब हो गया था. लेकिन, दो-तीन दिन बाद वापस आ जाता था. इस बार तो वह मोबाइल भी अपने साथ नहीं ले गया है. इससे अनहोनी की आशंका सता रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है