22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: सोने की कीमत गिरी, तो 4 महीने पहले शुरू हुई शादी की खरीदारी, जानें ताजा रेट

अचानक से सोने के गिरे भाव की वजह लोगों ने नवंबर में होने वाली शादी के लिए अभी से शॉपिंग शुरू कर दी है. निवेशक भी जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं.

Gold Price: पिछले दस दिनों में सोने के भाव में पांच हजार की गिरावट से मुजफ्फरपुर के सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ गयी है. पहले 24 कैरेट के सोने की कीमत 76 हजार रुपए दस ग्राम था, जो अब घटकर 71 हजार रुपए हो गया है. 22 कैरेट सोना का भाव भी 69 हजार प्रति दस ग्राम से घट कर 65 हजार हुआ है. भाव में गिरावट के बाद से निवेशक अब सोना में रुपया निवेश कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले एक महीने में सोने का भाव तेजी से चढ़ेगा, जिससे वे फायदे में रहेंगे. उम्मीद है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सोने पर तीन फीसदी टैक्स को बढ़ा कर पांच या 12 फीसदी किया जायेगा. इतना ही नहीं, जिन घर-परिवार में नवंबर-दिसंबर में शादी है. उन घरों में भी शादी की शॉपिंग शुरू हो गई है.

24 कैरेट सोने की बिक्री ज्यादा

सोने के गिरे भाव के कारण निवेशक अब सोना खरीद में रुचि दिखा रहे हैं. अधिकतर लोग 24 कैरेट के एक से दस ग्राम के सोने के बिस्कुट खरीद रहे हैं. इसे बेचने पर बट्टा या मेकिंग चार्ज नहीं कटता है. सोने का जितना मूल्य होता है, उतनी राशि वापस हो जाती है. जबकि 22 कैरेट के सोने के ज्वेलरी बेचने पर मेकिंग चार्ज के नाम पर दस से 12 फीसदी राशि काट ली जाती है, इसलिए निवेशक 24 कैरेट का सोना खरीदने को तरजीह दे रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में सर्राफा बाजार 10 से 15 फीसदी ग्रोथ पर है. सर्राफा होलसेलर 24 कैरेट के सोने के बिस्कुट अधिक मंगाने लगे हैं. सर्राफा बाजार से दस ग्राम के बिस्कुट की अधिक बिक्री हो रही है.

शादी वाले परिवार भी खरीद रहे ज्वेलरी

जिन परिवारों में नवंबर में शादी है, वे भी कीमत कम होने के कारण शादी की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. इससे भी सर्राफा बाजार में रौनक आयी है. दुकानदारों का कहना है कि सोने की कीमत अब और गिरने की उम्मीद नहीं है. कब सोने के भाव में तेजी आ जाये, कहना मुश्किल है.

Also Read: अब जिला नहीं, प्रखंड स्तर पर लगेगा शिक्षक दरबार, BEO सुनेंगे समस्या

सोने के थोक विक्रेता संजय कुमार ने कहा कि निवेशकों की सोने खरीद में रुचि बढ़ी है. इसके अलावा शादी वाले परिवार भी ज्वेलरी खरीद रहे हैं. सोने का भाव बढ़े होने के कारण लग्न के बावजूद सर्राफा बाजार में पहले की तरह चहल-पहल नहीं थी, लेकिन अब कीमत कम होने के कारण सर्राफा बाजार ग्रोथ पर है. जब तक सोने की कीमत में बढ़ोतरी नहीं होगी, बाजार में रौनक बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें