शिव चर्चा करने से जीवन के सभी कष्ट हो जाते हैं दूर

गायघाट प्रखंड के हनुमान नगर गांव के शिव मंदिर पर बुधवार को भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के भजन से हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:11 PM

प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड के हनुमान नगर गांव के शिव मंदिर पर बुधवार को भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के भजन से हुआ. इसके बाद भगवान शिव के गुरु स्वरूप का गुणगान करने के साथ ही उसकी महिमा की चर्चा की गयी. शिव शिष्यों द्वारा भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. मुख्य अतिथि शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन परिवार के जिला कोषाध्यक्ष राज कुमार पाठक ने कहा कि सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं. शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दुःख व कष्ट दूर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. मंच संचालन संगीता दीदी ने किया. शिव चर्चा का आयोजन हरिंद्रानंद व पत्नी दीदी नीलम आनंद की शादी की सालगिरह पर किया गया. मौके पर शंभू कुमार, नागरिक विकास पार्टी के बिहार प्रभारी ठाकुर चंदन सिंह, सुरेंद्र, शुभ नारायण सिंह, गौतम, मनीष, शेखर, अनुराधा, मंजू, गायत्री, चांदनी, सोना, अनीता, रिंकू, इंदु, ममता, मालती, गायत्री, मीरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version