एफिलिएशन कमेटी से मंजूरी मिलने वाले ढाई दर्जन कोर्सों का बायलाॅज तैयार नहीं

एफिलिएशन कमेटी से मंजूरी मिलने वाले ढाई दर्जन कोर्सों का बायलाॅज तैयार नहीं

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 8:23 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी से मंजूरी मिलने वाले ढाई दर्जन से अधिक कोर्सों का बायलाॅज तैयार नहीं हो सका है. यही वजह है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब तक एकेडमिक काउंसिल की बैठक नहीं हो सकी है. विश्वविद्यालय में 22 मई को न्यू टीचिंग प्रोग्राम एंड एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें ढाई दर्जन से अधिक कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव आया था. तय हुआ कि तीन दिनों के भीतर कोर्स से संबंधित बायलाॅज तैयार कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना है. पहले 25 मई को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होनी थी. निर्धारित अवधि तक एकाध कोर्स का भी बायलाॅज तैयार नहीं हुआ. ऐसे में आनन- फानन में एकेडमिक काउंसिल की बैठक को स्थगित कर दिया गया. अब न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुए करीब एक महीना बीतने को है. बावजूद इसके अब तक कोर्सों का बायलाॅज तैयार नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार पीजी विभागों में संचालित होने वाले दो कोर्स में एक का बायलाॅज तैयार हो गया है. दूसरी ओर एलएस कालेज समेत अन्य कालेजों में भी कोर्स संचालन को लेकर अब तक कोर्स संबंधित बायलाॅज को तैयार नहीं किया जा सका है. एकेडमिक काउंसिल की बैठक नहीं होने से सिंडिकेट फिर सीनेट की बैठक पर भी इसका असर पड़ेगा. इस कारण इन कोर्सों के संचालन से लेकर इसकी रूप रेखा और नियमावाली तैयार नहीं की जा सकी है. ऐसे में एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी मिले बगैर इन कोर्सों का संचालन नहीं हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version