मुजफ्फरपुर. मीनापुर प्रखंड अंतर्गत हल्का कर्मचारियों की लापरवाह कार्यशैली के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. मीनापुर सीओ तक लगातार इसकी शिकायत पहुंच रही है. इसपर उन्होंने संज्ञान लिया है. सभी हल्का कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार करने को कहा है. अन्यथा वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हल्का कार्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही है. इसके अलावा जब काॅल किया जाता है तो इसे रिसीव नहीं करते हैं, जबकि आम जनता का काल अनिवार्य रूप से रिसीव करना है. उन्होंने इसपर चिंता जताते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह में अनिवार्य रूप से मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को हल्का कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करेंगे. इसके साथ ही किस हल्का में किस जगह मौजूद रहेंगे. इसका शिड्यूल एक दिन पूर्व उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कार्रवाई से जिलाधिकारी और अपर समाहर्ता को भी अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है