पीएम आवास योजना का आवेदन के लिए 16 से 21 तक लगेगा कैंप
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ देने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 16 से 21 दिसंबर तक कैंप लगेगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ देने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 16 से 21 दिसंबर तक कैंप लगेगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. कैंप शहरी क्षेत्र में 11 स्थानों पर लगेगा. नगर निगम कार्यालय के अलावा सभी अंचल ऑफिस पर सुबह दस से शाम चार बजे तक कैंप लगेगा. इस दौरान ऐसे गरीब जिनके पास जमीन है, लेकिन मकान बनाने के लिए पैसा नहीं है. वे आवश्यक कागजात के साथ कैंप में पहुंच अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. स्वीकार होने पर नगर निगम की तरफ से ढाई लाख रुपये घर बनाने के लिए मुहैया कराया जायेगा.इन कागजात को साथ लाना आवश्यक
– फोटो युक्त आवेदन, आधार कार्ड- एलपीसी या सदस्यता प्रमाण पत्र- बैंक पासबुक, शपथ पत्र- अंचल रसीद व राशन कार्ड की छायाप्रति- आय व जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रतिडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है