फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलेगा अभियान

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलेगा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:16 PM

मुजफ्फरपुर. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एक कराेड़ 43 लाख 18 हजार 50 टेबलेट का आवंटन किया गया है. अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी जिलों के लिए दवा भेज दी है. दवा लाने के लिए जिलास्तर के कर्मचारी नवल किशाेर काे प्राधिकृत किया गया है. जिला वेक्टर जनित राेग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए फाइलेरिया की आइवरमेक्टीन नामक दवा खिलाने का अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. घर-घर जाकर लाेगाें काे दवा खिलाने का अभियान चलेगा. फाइलेरिया का संक्रमण फैले नहीं, इसके लिए जिले के 40 स्थानाें पर नाइट ब्लड सैंपल लेने का काम पूरा हाे गया है. 6000 लाेगाें का सैंपल तीन दिनाें में लेने का टारगेट था. 40 स्थानाें पर 3000 हजार रैंडम और 3000 सेंटिनल ब्लड का सैंपल लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version