Loading election data...

एड्स से बचाव को लेकर को जिले में दो महीने तक चलेगा अभियान

Campaign to prevent AIDS

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:22 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एचआइवी/एड्स से बचाव को लेकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत 16 विभाग और संस्थान के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. कहा गया कि दो माह तक लगातार यह अभियान चलेगा. इसे लेकर 16 को जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन किया गया है, ताकि इसमें विस्तृत रूप से चर्चा हो सके. उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी के अलावा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला प्रतिनिधि यूनिसेफ और पीरामल, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है. बताया गया कि अक्तूबर तक लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कैंपेनिंग कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. सिविल सर्जन ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा और आमजनों को एचआइवी/एड्स जैसी बीमारी के बारे में अवगत कराना, इससे बचाव और इलाज के बारे में जानकारी देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version