वैट के बकाया टैक्स की वसूली के लिए एक मुश्त समझौता शिविर
चैंबर ऑफ कॉमर्स में शिविर लगाया.
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वैट के तहत बकाया टैक्स की वसूली के लिए राज्य कर विभाग ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में शिविर लगाया. शिविर में एक मुश्त समझौता योजना के बारे में जानकारी दी गयी. हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचे पांच करोबारियों ने आवेदन दिया. वर्ष 2017 से पहले सामान की खरीद-बिक्री पर वैट टैक्स की व्यवस्था थी. उस दौरान विभाग का करीब दो करोड़ बकाया था. जीएसटी लागू होने के बाद से विभाग पुराना टैक्स नहीं वसूल पाया. राज्य कर विभाग ने बीते सालों में कई बार एक मुश्त समझौता योजना लागू किया, लेकिन व्यवसायी नहीं आये. इस बार फिर एक मुश्त समझौता योजना लागू कर व्यवसायियों को बकाये टैक्स में छूट दी जा रही है. शिविर में विभाग के उपायुक्त विवेकानंद राय, एसके सिंह, सहायक आयुक्त अंजू सहित विभाग के कर्मचारियों के अलावा चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, संयुक्त सचिव राजीव केजरीवाल, प्रमोद जाजोदिया सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है