सीएस बोले-ज्यादा आयेंगे कांवरिये, तीन शिफ्ट में डॉक्टर दें योगदान
श्रावणी मेला में कांवरियों के लिए जो शिविर लगाए गए हैं, उनमें डॉक्टर हैं या नहीं, इसकी जांच करने के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार पहुंचे. सभी स्थान पर डॉक्टरों के साथ दवाएं व एंबुलेंस की मौजूदगी मिली. सीएस ने डाॅक्टरों से कहा कि तीसरी सोमवारी पर को कांवरियों की भीड़ अधिक रहती हैं. ऐसे में उन्हें अगर हेल्थ सेवा की जरूरत पडे़ तो अविलंब दी जाये. अगर कोई कांवरिया बेहोश या अधिक गंभीर हो तो उन्हें सदर अस्पताल व नजदीक की पीएचसी में भर्ती करायें.
कांवरिया पथ में 22 जगहों पर कैंप लगाये गये हैं. सीएस ने कहा कि कांवरिया पथ पर हर दो किलोमीटर पर एक मेडिकल टीम लगायी गयी है. एंबुलेंस के साथ 89 आयुष चिकित्सकों की तैनाती है. चिकित्सक की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है