18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: बिना जुर्माना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का आखिरी मौका, इन इलाकों में लगाए जाएंगे शिविर

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर निगम के सभी अंचल कार्यालय पर प्रॉपर्टी टैक्स कलेशन के लिए कैंप लगाने का फैसला लिया गया है. यह कैंप सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लगेगा. जिसमें वार्ड तहसीलदार के साथ टैक्स से जुड़े अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे

Muzaffarpur News: 30 सितंबर तक बिना पेनाल्टी के संपत्ति कर जमा करने के लिए नगर निगम सोमवार से मुजफ्फरपुर शहर के सभी अंचल कार्यालयों पर कैंप लगाएगा. पहले यह कैंप शनिवार से ही लगने का प्रस्ताव था. लेकिन, निगम प्रशासन ने इसे बढ़ाकर सोमवार कर दिया है. कैंप सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा. इस दौरान जिन लोगों पर संपत्ति कर बकाया है, वे अंचल कार्यालय में लगाए गए कैंप में इसे जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस भी जारी किए जाएंगे.

नगर निगम ने कर ली तैयारी

कैंप की घोषणा के साथ ही नगर निगम इससे संबंधित सभी तरह की आवश्यक तैयारियां कर ली है. अंचल कार्यालय एक से पांच तक में लगने वाले कैंप की मॉनिटरिंग टैक्स दारोगा गौरीशंकर प्रसाद एवं अंचल संख्या 06 से 10 तक की मॉनिटरिंग नूर आलम करेंगे. अंचल संख्या एक पर वार्ड नंबर 01 से 06 तक के लोग जमा कर सकते हैं. इसी तरह अंचल संख्या 02 पर वार्ड नंबर 05, 11, 12, 13, 14 व 15 के लोग अपना टैक्स जमा करेंगे.

अंचल संख्या 03 पर वार्ड संख्या 20, 22, 23 व 24, अंचल संख्या 04 पर वार्ड संख्या 16, 17, 18, 19 व 21, अंचल संख्या 05 पर 40 से 45, अंचल संख्या 06 पर 35, 36, 37, 39 व 48, अंचल संख्या 07 पर वार्ड संख्या 25-30 तक, अंचल संख्या 08 पर 07 से 10, अंचल संख्या 09 पर 38, 46, 47 व 49 एवं अंचल संख्या 10 पर वार्ड नंबर 31 से 34 तक का कैंप लगेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण से जुड़े सभी सवालों का मिलेगा जवाब, पटना में होगी दो दिवसीय कार्यशाला

ट्रेड लाइसेंस शुल्क के बराबर ही लगेगा जुर्माना

कैंप के दौरान पुराने ट्रेड लाइसेंस के रिन्यूअल के साथ नया निर्गत किया जायेगा. इस दौरान ट्रेड लाइसेंस शुल्क के बराबर ही जुर्माना लगेगा. 2500 रुपये के ट्रेड लाइसेंस लेने पर 2500 रुपये के जुर्माना के साथ कुल 05 हजार रुपये भरना पड़ेगा. जुर्माना अप्रैल महीने से जोड़ कर नगर निगम ले रहा है. बता दें कि ट्रेड लाइसेंस के लिए निगम की तरफ से तीन तरह का स्लैब तय है. पहला स्लैब 1000, दूसरा 2000 और तीसरा व आखिरी स्लैब ढाई हजार रुपये का निर्धारित है.

इस वीडियो को भी देखें: मुंबई में मस्जिद पर मचा घमासान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें