एमआइटी के 13 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट
एमआइटी के 13 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट
मुजफ्फरपुर. एमआइटी के विभिन्न ब्रांच में अध्ययनरत 13 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. कॉलेज ने बताया कि सत्र 2020-24 के छात्रों का चयन एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ है. सहायक प्राध्यापक चेतना सागर ने बताया कि कंपनी की ओर से लिखित परीक्षा व ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर इन छात्रों का चयन किया गया. चयनित छात्रों में सिविल इंजीनियरिंग के हरि ओम, राज रवि व राहुल कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के प्रिंस पांडेय, विद्युत अभियंत्रण के अभिषेक कुमार व सागर कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी के आयुष व आदित्य प्रकाश गिरि, यांत्रिक अभियंत्रण से सुजीत, रोहित राज, चंदन यादव, लाल्टू कुमार व अभिमन्यु मिश्रा शामिल हैं. चयनित छात्रों को 3.18 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा. कॉलेज ने बताया कि फाइनल इयर के स्टूडेंट्स के लिए लगातार विभिन्न कंपनियां परिसर में प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं. इसी महीने एक और कंपनी प्लेसमेंट के लिए आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है