लॉ की प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी आज से ले सकेंगे दाखिला
लॉ की प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी आज से ले सकेंगे दाखिला
:: 10 कॉलेजों के लिए 852 अभ्यर्थियों का नाम प्रथम सूची में किया गया है शामिल
:: बड़ी संख्या में कॉलेजों में सीटें रिक्त रह जाएंगी, 10 जनवरी तक नामांकन का समयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रवेश परीक्षा में विलंब, परिणाम जारी करने में लग गये दो महीने :
बीआरएबीयू में लॉ और प्री लॉ में दाखिले के लिए पहली बार केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी. प्रवेश परीक्षा अक्टूबर में ली गयी. जबकि लॉ का सत्र मई-जून तक शुरू हो जाता है. तीन महीने विलंब से परीक्षा लेने के बाद विश्वविद्यालय को परिणाम जारी करने में करीब दो महीने समय लग गया.
सिलेबस पूरा करना होगा चुनौतीपूर्ण : विश्वविद्यालय की ओर से लॉ का सिलेबस पूरा कराना और इस सत्र की परीक्षाएं ससमय कराना चुनौतीपूर्ण हाेगा. छह महीने में सिलेबस पूरा नहीं होने और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होने पर अगला सत्र विलंब होगा. साथ ही इसके दूसरे सेमेस्टर और सत्र की परीक्षाएं प्रभावित होंगी.कॉलेजों ने जारी किया कक्षाओं का शेड्यूल :
विलंब से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के कारण कॉलेजों ने नामांकन के ठीक दो दिन बाद से कक्षाओं का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. कॉलेजों की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है