मुजफ्फरपुर. जिले में बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. भारत बंद के आवाह्न को देखते हुए अभ्यर्थी सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. बंद समर्थक कॉलेजों के पास पहुंचे थे, लेकिन परीक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती को देखकर लौट गये. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे. 9वीं-10वीं के सिलेबस से अधिकतर प्रश्न पूछे गये थे. जो तैयारी की थी अधिकतर सवाल उसी पैटर्न पर थे. इस कारण समय से पहले प्रश्नों का हल हो गया. नालंदा से आए विकास कुमार ने बताया कि प्रश्न आसान थे. जीएस-जीके के कुछ प्रश्न घुमावदार थे. बाकि, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान से पूछे गये प्रश्न आसान थे. प्रिस्टाइन स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी सोनू ने बताया कि बंद को देखते हुए सुबह ही दरभंगा से निकले थे. समय से पहले केंद्र पहुंच गये. उन्होंने बताया कि आसान प्रश्नों राहत दी. उम्मीद है कि बेहतर परिणाम आएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है