19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की दीवार फांद कर कूदने लगे परीक्षार्थी, मिथिला के कई कोच पर किया कब्जा

रेलवे की दीवार फांद कर कूदने लगे परीक्षार्थी, मिथिला के कई कोच पर किया कब्जा

– स्टेशन रोड जाम होने से आरएमएस की ओर से काफी संख्या में घुसे परीक्षार्थी, दीवार कूदने के दौरान हुए चोटिल मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर रेलवे की दीवार फांद कर अचानक से प्लेटफॉर्म एक पर छात्र-छात्राएं कूदने लगे. झुंड के झुंड परीक्षार्थियों के कूदने से कुछ देर के लिए भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी. हुआ यू कि दोपहर के समय करीब 1.50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या- एक पर हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस प्लेस हुई. डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (डीसीइसीइ ) देर कर लौटने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ से जंक्शन खचाखच भरा हुआ था. दूसरी ओर परीक्षा केंद्र से जंक्शन पर परीक्षार्थियों को लेकर पहुंचने वाले वाहनों से सदर अस्पताल मोड़ से लेकर पूरा स्टेशन रोड जाम था. ऐसे में ट्रेन पकड़ने की जल्दी में काफी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ सदर अस्पताल की ओर से आरएमएस तक पहुंचने वाले रास्ते से घुसने लगे. लेकिन प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने का सारा रास्ता बंद था. जिसके बाद दीवार फांद कर परीक्षार्थी कूदने लगे. इस दौरान कई छात्र चोटिल भी हो गये. भागते-दौड़ते परीक्षार्थियों ने मिथिला एक्सप्रेस के कई बोगियों पर कब्जा जमा लिया. इस दौरान पूरी तरह से अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. ट्रैक पर उतरे सैकड़ों परीक्षार्थी, मालगाड़ी आने पर मचा हड़कंप दोपहर के 1.30 बजे के बाद देर शाम तक घर लौटने वाले परीक्षार्थियों को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही है. वहीं दोपहर के दो बजे के करीब उस समय अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब 09451 गांधीधाम-भागलपुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर खड़ी हुई. इस ट्रेन पर चढ़ने के लिए सैकड़ों परीक्षार्थी रेलवे ट्रैक पर उतर गये. प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी. धक्का-मुक्की के साथ गेट को परीक्षार्थियों ने पूरी तरह से जाम कर दिया. कई छात्र अनियंत्रित हो कर गिरे भी, इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से बीच वाले ट्रैक पर मालगाड़ी चली आ रही थी. जिसे देखने के बाद हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के साथ क्यूआरटी की टीम ट्रैक पर कूद गयी. तत्काल भीड़ को खाली कराया, जिसके बाद मालगाड़ी गुजरी. इस दौरान काफी देर तक भाग दौड़ मची रही. 19601 में चढ़ने के लिए हुई मुक्केबाजी मिथिला एक्सप्रेस से ठीक पहले प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर गाड़ी संख्या- 19601 उदयपुर सिटी से न्यूजलपाइगुड़ी जाने वाली ट्रेन प्लेट हुई, जिसमें चढ़ने के लिए काफी संख्या में यात्री कोच के गेट पर खड़ा हो गये. गेट जाम होने से यात्री ना चढ़ पा रहे थे, ना ही यात्री उतर पा रहे थे. इसी दौरान कोच बी-4 में चढ़ने के लिए विवाद के बाद दो यात्रियों के बीच मुक्केबाजी हुई. हालांकि हंगामा होते ही आरपीएफ के साथ क्यूआरटी की टीम पहुंच गयी. विवाद शांत कराने के बाद एक-एक कर यात्रियों को उतारने के बाद प्रवेश कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें