अंग्रेजी के सवाल से अभ्यर्थी हुए परेशान, हिंदी रही सहज
अंग्रेजी के सवाल से अभ्यर्थी हुए परेशान, हिंदी रही सहज
मुजफ्फरपुर. बीपीएससी की ओर से आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. इस बार की परीक्षा में प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को काफी उलझाया. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि जीके और जीएस के प्रश्न कुछ कठिन थे. अंग्रेजी के प्रश्नों ने भी अभ्यर्थियों को परेशान किया. अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थी ने कहा कि ग्रामर की जगह सैद्धांतिक प्रश्न अधिक पूछे गये थे. वहीं हिंदी के सवाल काफी आसान थे. पिछली परीक्षा से प्रश्नों का पैटर्न बिलकुल ही अलग था. दूसरी ओर अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि जीके, जीएस और भाषा पेपर मोडरेट था. वहीं रसायन विषय के प्रश्न कठिन थे. दोनों पाली में अंतिम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. शहर के 20 परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में साढ़े आठ बजे और दूसरी पाली डेढ़ बजे प्रवेश गेट बंद कर दिया गया. इस तरह विलंब से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. शहर के करीब दर्जन भर से अधिक केंद्रों पर विलंब से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों ने गुहार भी लगायी. लेकिन लेट से आने वाले परीक्षार्थी को लौटाया गया. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले पूरा पुख्ता इंतजाम किया गया था. केंद्रों पर जैमर के साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था. सीसीटीवी कैमरे से आयोग हर केंद्र की निगरानी कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है