मुजफ्फरपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की शाम एक अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ गई. इससे पहले एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. बताया जाता है कि स्टेशन रोड में लाेगों ने कार चालक को लापरवाही से आते देखा था. यहां भी कई लोगों को ठोकर लगी. आगे बढ़ने पर बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद चालक नियंत्रण खो बैठा. इाके बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई. वहीं कार सवार का कहना था कि ब्रेक नहीं लगने के कारण घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है