कुहरे के कारण कार पेड़ से टकरायी, दो सवार की मौत
कुहरे के कारण कार पेड़ से टकरायी, दो सवार की मौत
जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में पेट्रोल पंप के पास हुई घटना पारू से भोज खाकर लौटते समय हुई घटना, चार लोग थे कार पर सवार प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर रात कुहरे के कारण एक अनियंत्रित सफारी कार सड़क किनारे एक पेड़ में टकरा गयी, जिससे कार में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं तेज रफ्तार होने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और पेड़ भी टूट गया. वहीं कार सवार चारों लोग गाड़ी में फंस गये. सूचना पर पहुंचे जैतपुर थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला. उनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं दो युवकों के गंभीर होने पर एसकेएमसीएच भेज दिया गया. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के बतरौलिया निवासी सेवानिवृत सैनिक नवल सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार (25) और सदर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी बिट्टू कुमार (24) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल अपनी नयी सफारी कार से अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार की रात पारू में एक भोज में शामिल होने गया था. भोज खाने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित डेरा लौटने के क्रम में पोखरैरा पेट्रोल पंप के समीप कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने कार में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला. मृतक दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. थानाप्रभारी ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि उज्ज्वल के पिता सेना से सेवानिवृत हुए थे. छठ पर्व के समय उज्ज्वल ने नयी सफारी कार खरीदी थी. वह दो बहनों का इकलौता भाई था. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर लाये जाने के बाद परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. शव का अंतिम संस्कार रेवा घाट पर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है