कार ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, फिर धू-धूकर जली
कार ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, फिर धू-धूकर जली
एनएच-57 पर भूसाही चौक के पास देर शाम हुई घटना साइकिल सवार की मौत हो गयी, हादसे के बाद लगा जाम प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर भूसाही चौक के पास मंगलवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार को धक्का मारते हुए एक पोल से टकरा गयी. उसके बाद हाइटेंशन तार की चपेट में आने से आग लग गयी और कार धू-धूकर जलने लगी़ वहीं साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बोचहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं कार सवार दो लोगों से पूछताछ कर उसके नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है़ मृतक की पहचान रामदास मझौली के 55 वर्षीय श्रीनारायण पंडित के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र मुन्ना कुमार ने पुलिस को बताया कि भूसाही चौक पर उसकी दवा दुकान है. वहां से उसके पिता साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक कार चालक ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं कार सवार नीलेश कुमार एवं अक्षत पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह दोनों सगा भाई है. दोनों मूल रूप से गया जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के मेड़कूड़ी गांव के निवासी हैं. वह सिल्लीगुड़ी से अपने फरीदाबाद स्थित घर लौट रहे थे. इसी बीच भूसाही चौक के पास अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया. जबतक उसे बचाने का प्रयास करते उनको ठोकर लग गयी और उनकी कार सड़क किनारे हाइटेंशन तार के पोल से टकरा गयी. इस कारण पोल में स्पार्क हुआ और उसकी चिंगारी से उनकी गाड़ी में आग लग गयी. वहीं घटना में अक्षत पांडेय करेंट लगने से झुलस गया. हालांकि किसी तरह दोनों भाई वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है़ हाइटेंशन तार की चपेट में आने से कार जल गयी है. फिलहाल आग बुझा दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. कार सवार के नाम-पता का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. हादसे के बाद दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कार सवार लोगों की जलने से मौत होने की अफवाह फैल गयी, जिसके बाद आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से सभी को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. भीड़ के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इसके बाद पुलिस ने जाम समाप्त कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है