कुंभ नहा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, आधा दर्जन जख्मी
कुंभ नहा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, आधा दर्जन जख्मी
प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के प्रेम नगर भलूरा गांव से महाकुंभ में डुबकी लगाने गये आधा दर्जन लोग घर वापसी में गाड़ी पलटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बुधवार की देर रात छपरा जिला के गरखा थाना स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई. सभी लोग स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार थे. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी का अगला चक्का फट जाने के कारण गाड़ी ने तीन पलटी मार दी. उस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय समाज सेवी गणपत झा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे लोग प्रशासन की मदद से घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया. कुछ लोगों का शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. कुछ लोगों को पटना रेफर किया गया है. गंभीर रूप से ज़ख्मियों में अजीत कुमार झा, रूद्रानंद झा उर्फ पप्पू झा, रूबी देवी, सविता देवी, सुशीला देवी शामिल है. कार की ठोकर से बाइक सवार दो लोग जख्मी सकरा. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित रूपनपट्टी चौक के निकट गुरुवार को कार की ठोकर से बाइक सवार वृद्ध महिला सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने कार को घेर कर पकड़ लिया. लोगों ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम 112 ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. कार को जब्त कर थाना लायी. घायलों में हरिपुर गांव निवासी दुखिया देवी (75) एवं धर्मेंद्र कुमार (45) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है