कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार से 1.62 लाख लूटे
कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार से 1.62 लाख लूटे
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा चौक के समीप शुक्रवार को कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार व्यक्ति से 1.62 लाख रुपये लूट कर जैतपुर की तरफ फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. मामले में पीड़ित व्यक्ति पारू थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी जय कुमार सहनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पाइपलाइन की ठेकेदारी करते हैं. मजदूर को पेमेंट करने के लिए जैतपुर स्थित एसबीआइ की शाखा में 1,62,0000 रुपये जमा करने जा रहा था. इसी क्रम में जगिरिया चौक से बसरा की तरफ आगे बढ़ने पर बसरा चौक के समीप कार सवार अपराधी बाइक रोकवा कर पैसा व मोबाइल छीन कर जैतपुर चौक की तरफ फरार हो गये. वहीं पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है. वहीं पीड़ित द्वारा अपराधियों के जैतपुर की तरफ भागने की बात बताई गयी, जबकि मोबाइल का जैतपुर के बजाये अंतिम लोकेशन जगिरिया में बताते हुए स्वीच ऑफ बताया जा रहा है. मामले में जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पीड़ित से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है