मुजफ्फरपुर में खड़ी थी कारोबारी की कार, मोतिहारी में कट गया चालान

मुजफ्फरपुर में खड़ी थी कारोबारी की कार, मोतिहारी में कट गया चालान

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:03 AM

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की के रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी विजय सिंह के घर पर खड़ी कार का बिना सीट बेल्ट के चलने के कारण मोतिहारी में चलान कट गया. जब वह गाड़ी का पॉल्यूशन बनाने गए, तो पता चला के उनकी गाड़ी पर एक हजार रुपये का चालान कटा है. वे चालान की कॉपी देख परेशान हो गये. चालान में उनकी कार का अंतिम नंबर बदला हुआ था. मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण यह चालान काटी गयी है. पीड़ित कारोबारी ने ट्रैफिक आइजी व पटना ट्रैफिक एसपी को इस बाबत लिखित शिकायत दी है.

दिख रही कार ब्रेजा, जबकि कारोबारी की है स्प्रेशो

कार मालिक विजय कुमार सिंह ने बताया कि वह 2019 में कार लिये थे. वह पिछले चार से पांच माह में कभी भी मोतिहारी नहीं गये. उनके मोबाइल पर जो चालान काट कर भेजा गया है, उसमें दिख रहा कार ब्रेजा है, जबकि उनकी कार स्प्रेशो है. उनकी कार का नंबर 08 है, उसके मालिक का नाम सुमित कुमार है, जबकि मेरी गाड़ी का अंतिम नंबर 09 है. मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से काटी गयी बिना सीट बेल्ट के चालान के कारण मेरी कार का पॉल्यूशन नहीं बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version