घंटों के इंतजार पर भी नहीं बना कार्ड, किया हंगामा
घंटों के इंतजार पर भी नहीं बना कार्ड, किया हंगामा
लापरवाही : सदर अस्पताल में बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में घंटों के इंतजार पर भी जब आयुष्मान कार्ड नहीं बना तो लोगों ने हंगामा कर दिया. इसकी शिकायत करने जब पहुंचे तो चैंबर में सीएस नहीं थे. आयुष्मान कार्ड गरीब लोगों के इलाज में सुविधा बढ़ाने की जगह परेशानी का सबब बनता जा रहा है. मरीजों के साथ अन्य लोग कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. सदर में खोले गये अलग काउंटर के पास मरीज कार्ड बनवाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे. वहीं, काउंटर के कर्मी ही गायब रहे. जब धीरज जवाब दे दिया तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्ड धारक सीएस कार्यालय शिकायत करने पहुंच गये. लेकिन सीएस थे ही नहीं. सदर अस्पताल व एमसीएच में आयुष्मान कार्ड बनवाकर निशुल्क इलाज के लिए लोग आते हैं. इधर कार्ड बनाने वाले कर्मचारी का कहना था कि पोर्टल संबंधित समस्या के कारण लोगों का आयुष्मान कार्ड पेंडिंग दिखाई दे रहा है. इसे सही होने में सप्ताह से लेकर महीने तक लग जा रहा है. तुरंत इलाज की आवश्यकता होने पर लोग पैसे देकर इलाज करा ले रहे हैं. सदर में प्रतिदिन 200 से अधिक लोग कार्ड बनवाने आते हैं. कार्ड के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड के ब्योरे की जरूरत होती है. पोर्टल की दिक्कत से 80 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है. बबिता देवी सप्ताह भर से आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन अप्रूव होने का इंतजार कर रही हैं. पति कन्हैया का कहना है कि आयुष्मान कार्ड के लिए पहले से आवेदन दिया था.ड्रेसिंग कर मांगे 900 रुपये, परिजनों ने किया हंगामा
-एसकेएमसीएच के अधीक्षक बोले- शिकायत नहीं मिलीमुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में ड्रेसिंग करने के बाद कर्मी ने 900 रुपये मांग लिये. इसपर मरीज के परिजनों ने खूब हंगामा किया.सड़क हादसे में जख्मी चकिया के भूलन राय को एसकेएमसीएच लाया गया था. यहां उनकी ड्रेसिंग हुई. भूलन का भतीजा रामपुकार ने बताया कि अरेराज से पूजा के बाद आने के दौरान ऑटो पलट गया था. इसमें उनका हाथ जख्मी हो गया था. उन्हें निजी अस्पताल से एसकेएमसीएच भेजा गया था. वहाॅं ड्रेसिंग करने के बाद कर्मियों ने पैसा की मांग की. आरोप लगाया कि कर्मियों ने कहा कि तुमने टाॅंका लगाने का सामान खरीद कर नहीं दिया था. सामान का पैसा मांग रहा हूॅं. रामपुकार ने बताया कि कंट्रोल रूम में भी इसकी शिकायत की. जबकि अधीक्षक ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है