मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में अब इलाज कराने आने वाले पीड़ित बुजुर्गों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. इसमें गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में केयर वार्ड बनाए जाने का प्रस्ताव आया है. वार्ड सदर अस्पताल में यह विशेष वार्ड बनना प्रस्तावित है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एएनएम) के एनसीडी कार्यक्रम के तहत गंभीर बीमार से जूझ रहे बुजुर्गों के उपचार के लिए 10 बेड का वार्ड बनाया जाना है. इसके लिए विभाग स्तर से प्रस्ताव आया है. अभी तक पैलिऐटिव वार्ड सदर अस्पताल में बनाया जाना प्रस्तावित है. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि वार्ड बनाने का प्रस्ताव आया है, गंभीर रूप से लाइलाज बीमारी से जूझ रहे बुजुर्गों को अभी तक ऐसे सदर अस्पताल से दवा देकर घर भेज दिया जाता है. नई व्यवस्था के तहत बनने वाले पैलिऐटिव केयर वार्ड में लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों को भर्ती कर उनके शरीर के दर्द को कम किया जाएगा. इसके साथ ही पैलिऐटिव केयर वार्ड के लिए डॉक्टर व स्टाॅफ नर्सों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. लाखों रुपये से बनने वाले इस वार्ड में बेड, दवा, आवश्यक मशीन, उपकरण व अन्य संसाधनों की खरीद की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है