मुजफ्फरपुर में पुलिस वैन की ठोकर से जख्मी कारपेंटर ने तोड़ा दम, परिजनों में मची चीख- पुकार
मुजफ्फरपुर के मालीघाट स्थित भारत माता चौक के पास शुक्रवार की रात हुई दुर्घटना के बाद परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की शनिवार को मौत हो गयी. मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट भारत माता चौक के समीप शुक्रवार की रात पुलिस वैन की ठोकर से जख्मी हुए कारपेंटर सोनू कुमार (32) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने सोनू को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां शनिवार की अहले सुबह उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने व 50 हजार रुपये फीस वसूलने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. लेकिन, उनको कुछ देर में ही समझा- बुझा कर शांत करवा दिया गया.
परिजनों में मची चीख- पुकार
सोनू की मौत की खबर जैसे ही मालीघाट चूना भट्टी गली में पहुंची परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. मां रीता देवी व पत्नी पूजा देवी का रो- रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से मोहल्ले के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
कारपेंटर था मृतक
मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि उसका पति सोनू कुमार कारपेंटर का काम करते थे. शुक्रवार की रात वह ओवरटाइम करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच भारत माता चौक के समीप पुलिस वैन ने उसके पति को रौंद दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी पूरी दुनिया उजर गयी. इतना कहते ही वह बेहोश हो गयी. इधर, घटना के बाबत परिजनों ने मेडिकल ओपी में अपना फर्द बयान दर्ज कराया है.
Also Read: गया के फल्गु में बन रहा पाथवे और अप्रोच रोड, डीएम ने पितृपक्ष से पहले पूरा कराने का दिया टास्क
मां बार- बार बेटे के शव से लिपट कर हो जाती थी बेहोश
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही सोनू का शव उसके घर पर पहुंचा परिजनों में चीत्कार मच गयी. मां रीता देवी बार- बार शव से लिपट कर बेहोश हो जाती थी. पत्नी पूजा देवी का भी हाल बेहाल था. मां बस एक ही बात कह रही थी कि दो मासूम पोती है, बहू भी गर्भवती है. अब कौन इन बच्चों की परवरिश करेगा. उसके परिवार का भरण- पोषण कैसे होगा. परिजनों की चीत्कार को देखकर मोहल्ले के लोगों की भी आंखें नम हो गयी.